हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई, संवाददाता। जनपद में निर्बाध शुद्ध पेयजल की की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जल निगम नगरीय की अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत हरदोई नगर के अशराफ टोला को पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। इस योजना के लागू होने के बाद क्षेत्र के नागरिकों को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे जलापूर्ति की सुविधा मिलेगी। यह परियोजना न सिर्फ जल संकट से राहत दिलाएगी, बल्कि आधुनिक जल प्रबंधन की दिशा में भी एक उदाहरण बनेगी। योजना के तहत अशराफ टोला में जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन पर कुल 1169 जल मीटर लगाए जाएंगे। प्रत्येक उपभोक्ता को अपने घर या प्रतिष्ठान में लगाए गए मीटर के माध्यम से उपयोग किए गए पानी की मात्रा के अनुसार भुगतान करना होगा। यानी अब पानी की खपत यूनिट के आधार पर तय होगी, जिससे अनावश्यक उपयो...