हरदोई, नवम्बर 16 -- पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा 'नीरज' ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाली गई अपनी पोस्ट से जनपद की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने लिखा हरदोई के विधायक/मंत्री जो अखिलेश यादव से मीटिंग और भाजपा से चीटिंग कर रहे हैं. आप लोग सपा कब ज्वाइन कर रहे हो? उनके इस सीधे और तीखे तंज ने भाजपा खेमे में खुसर-पुसर तेज कर दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीरज का यह बयान पार्टी के भीतर बढ़ती गुटबाज़ी और आपसी अविश्वास को उजागर करता है। स्थानीय राजनीति में यह चर्चा का विषय बन गया है कि सौरभ मिश्रा का तंज किन नेताओं पर है और क्या वास्तव में किसी प्रकार की 'क्रॉस मीटिंग' का मामला सामने आया है। पूर्व जिलाध्यक्ष की पोस्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में दो खेमे बनते दिखाई दे रहे हैं। एक पक्ष इसे आंतरिक मुद्दों को सार्वजनिक...