हरदोई, नवम्बर 10 -- हरदोई पुलिस लाइन में तैनात निलंबित चल रहा सिपाही लापता हो गया है। काफी तलाश के बावजूद उसका पता न चलने पर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। योगेंद्र प्रताप सिंह निवासी गांव जगेसरगंज मजरा मझगवां थाना जामों अमेठी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि उसका पुत्र अविजित तोमर 2018 बैच का सिपाही है। वर्तमान समय में हरदोई पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर कार्यरत है। उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। पुत्रवधू भी 2018 बैच की सिपाही है जो थाना जमनिया जनपद गाजीपुर में कार्यरत है। उसका कहना है कि दोनों की नौकरी लग जाने के बाद पहले तो सब ठीकठाक चलता रहा। लेकिन फिर बहू उसके बेटे का फोन नहीं उठाती थी। इस पर अविजित गाजीपुर गया और पत्नी का बर्ताव ठीक न होने पर शराब पीकर पत्नी से गालीगलौज की। योगेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार इस...