हरदोई, नवम्बर 23 -- पुलिस लाइन परिसर में रविवार को पुलिस झंडा दिवस बड़े ही सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध कुमार ने क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के संदेश को उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में जिले के राजपत्रित अधिकारी, विभिन्न शाखाओं के पुलिसकर्मी तथा अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी पुलिस कर्मियों ने सशस्त्र पुलिस झंडा दिवस का स्टीकर लगाकर शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...