हरदोई, मई 30 -- हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में सांडी शाहबाद मार्ग के ग्राम वाकर नगर के निकट एक बाइक सवार प्रांतीय रक्षक दल के जवान को लकड़ी से भरी डीसीएम ने टक्कर मार दी। ग्राम दलेलनगर निवासी लाल मोहम्मद पुत्र सरफुद्दीन पीआरडी में नौकरी करते हैं। वर्तमान समय में वह शाहाबाद कोतवाली में तैनात हैं। शुक्रवार सुबह चार बजे लाल मोहम्मद ड्यूटी करके वह अपनी विक्की से घर के लिए निकले थे। रास्ते में सुबह करीब बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गए। घायल अवस्था में लाल मोहम्मद को एम्बुलेंस से सीएचसी बावन ले जाया गया। वहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र इस्लाम मोहम्मद ने डीसीएम चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। इसमें लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। मृतक के परिवार में पांच पुत्र, तीन पुत्रियां...