हरदोई, नवम्बर 16 -- पिहानी थाना क्षेत्र में पिपरिया पुलिया के पास पिकअप से मूंगफली लेकर जा रहे सीतापुर जनपद के ड्राइवर को पीछे से बाइक सवार आए हमलावरों ने पहिए में गोली मार कर रोक लिया। उसके बाद ड्राइवर पर हमला कर घायल कर दिया। सीतापुर जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र के नेरी रोड कस्बा निवासी मोहम्मद फरियाद ने पिहानी थाने में तहरीर दी है। बताया कि उसका सगा भाई ड्रसाद रविवार की सुबह तीन बजे पिकअप में अनंतपुर से मूंगफली लादकर शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद मंडी जा रहा था। इसी बीच पिहानी थाना क्षेत्र में पिपरिया पुलिया के पास पुरानी रंजीत से खफा सीतापुर थाना पिसावा क्षेत्र के कस्बा निवासी रिजवान आजाद सद्दाम साहिल पिसांवा थाना क्षेत्र के रुकुनुद्दीपुर निवासी गुल्लू व महोली थाना क्षेत्र के चडरा निवासी तरुण पंडित सीतापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्...