हरदोई, जुलाई 12 -- हरदोई, संवाददाता। गन्ना नेत्र चिकित्सालय में तैनात आई सर्जन डॉ.अभिमन्यु एक गरीब व्यक्ति का सहारा बने। कई जनपदों से धन के अभाव में चक्कर काट रहे पीड़ित पिता के बेटे का क्रिटिकल नेत्र सफल ऑपरेशन किया, जोकि यह हरदोई में पहली बार इस तरह का ऑपरेशन किया गया। कोतवाली शहर क्षेत्र के तत्योरा गांव निवासी राजेश के 12 वर्षीय बेटे रामजी को खेलते समय दो माह पहले दाहिनी आंख में गेंद लगने से आंख पर चोट लग गई थी। जिसके कारण आंख में मोतियाबिंद बन गया था। आंख से दिखाई देना धीरे-धीरे बंद हो गया था। इसके बाद राजेश अपने बेटे को डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए सीतापुर, शाहजहांपुर और उन्नाव जनपद तक क्रिटिकल नेत्र ऑपरेशन के लिए भटकते रहे धन का अभाव होने के कारण 3 महीने भड़काने के बाद भी आंख का ऑपरेशन नहीं हो सका। कई जगह डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से म...