हरदोई, नवम्बर 10 -- तहसील क्षेत्र के गांवों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए लगातार गांवों का भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने बताया, बीते दिनों पराली जलाते हुए पकड़े गए 25 किसानों पर कुल एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम ने बताया कि पूर्व में चेतावनी देने और लगातार समझाने के बावजूद पराली जलाने की घटनाएं सामने आने पर यह कार्रवाई आवश्यक की गई। उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले 19 लेखपालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनसे पूछा गया है कि उनके क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाएं अब भी क्यों हो रही हैं? इसके साथ ही पराली प्रबंधन के लिए प्रशासन द्वारा जागर...