हरदोई, नवम्बर 10 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के कोढ़वा गांव झांसी वासुदेव ने पांच नवंबर को कोतवाली देहात में तहरीर दी। आरोप लगाया कि सुबह छह बजे उसकी पत्नी जानवरों को चारा डालने गई थी। तभी गांव के सुनील जंडैल व अखिलेश ने बेवजह उसकी पत्नी को गाली गलौज करने लगे। मना करने पर तीनों हमलावरों ने उसकी पिटाई कर दी। कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...