हरदोई, दिसम्बर 16 -- हरदोई, संवाददाता। कोहरा बढ़ने के साथ ही दुर्घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। सोमवार की देर रात कोहरे के कारण नेशनल हाइवे पर कई वाहन आपस मे टकरा गए। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में जानमाल का नुकसान नही हुआ। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात करीब एक बजे दिल्ली नेशनल हाइवे पर जहानीखेड़ा क्षेत्र में डेल पण्डरवा के पास शाहजहांपुर की ओर से आ रहीं कई गाड़ियां आपस मे टकरा गईं। पहले एक रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराई। उसके पीछे कार, पिकअप सहित करीब पांच वाहन एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। बताते हैं कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नही हुआ। दो लोगों को मामूली चोटे आईं। सूचना मिलने पर जहानीखेड़ा चौकी पुलिस और एनएचआई की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पसिगवा भिजवाया। क्षतिग्रस्त वाहनों ...