हरदोई, फरवरी 25 -- हरदोई, संवाददाता। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिरौरी गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक पर कक्षा तीन के छात्र को पीटने, मुर्गा बनाकर बैठ जाने का आरोप लगा है। इस दौरान उसका पैर भी टूट गया। पुलिस और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिरौरी गांव में श्री कल्याण देवी बाल कल्याण विद्यालय है। इसमें संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षक ने तीसरी कक्षा के दस वर्षीय छात्र को शनिवार को पीटा। आरोप है कि एक सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर उसको मुर्गा बना दिया । इसके बाद क्रोधित शिक्षक उसकी पीठ पर बैठ गया। इससे वह गिर पड़ा। इससे उसकी पैर की हड्डी टूट गई। इसके बाद झाला पुरवा गांव निवासी बालक के पिता कोतवाली पहुंचे। शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कारवाई करने की मांग की है। बालक की मां का कहना है कि शि...