हरदोई, मई 30 -- हरदोई। हरदोई जिले में संडीला कस्बे के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही बच्ची सुरक्षित है। कासिमपुर थाना क्षेत्र के बन्तलाखेड़ा मजरा बड़ागांव निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया की उसकी बहू वंदना उर्फ अन्नू 22 वर्ष को डिलीवरी के लिए इमलियाबाग स्तिथ एक निजी अस्पताल मे इलाज के लिए गए थे। ऑपरेशन के जरिए वंदना ने एक बेटी को जन्म दिया। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। घटना के बाद अस्पताल संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर संडीला पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति क...