हरदोई, जनवरी 30 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में करीब एक सप्ताह से नहर बंद होने से पानी तलहटी में रह गया है। इसके चलते नहर से खेतों में फसलों की सिंचाई नही हो पा रही है। किसानों का कहना है कि इन दिनों गेहूं की फसल को पानी की आवश्यकता है। किसान रामनरेश, अमित कुमार, छोटे, कल्लू आदि का कहना है कि आजकल गेहूं की फसल की सिंचाई होनी है। नहर बंद होने से नहर में पानी तलहटी में पहुंच गया है। खुदाई होने के कारण नहर गहरी है इसके चलते नहर किनारे वाले खेतों में सिंचाई नही हो पा रही है। बताया कि समय पर फसल को पानी न मिलने से फ़सल के उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर, माइनर किनारे वाले खेतो में सिंचाई के लिए कोई अन्य विकल्प नही है। ऐसे में सिंचाई नही हो पा रही है। इसके चलते कुल्लही, पण्डरवा, राभा, दहेलिया,मनिकापुर,जाजूपारा, भेठु...