हरदोई, अगस्त 15 -- हरदोई संवाददाता। प्रदेश के हरदोई में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ जनपद भर में मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम अनुनय झा के द्वारा पुलिस लाइन में एसपी नीरज कुमार जादौन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इसके बाद गांधी भवन में कार्यक्रम हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने शिरकत की।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों को सम्मानित किया गया तो मंत्री व डीएम एसपी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मिलकर उनको सम्मानित किया।जनहित की कई योजनाओं का लाभ भी जिले वासियों को दिया गय। डीएम अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की संप्रभुता और अखंडता की शपथ दिलाई।इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी कार्य...