हरदोई, दिसम्बर 6 -- हरदोई, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर स्थित श्याम जी दोना-पत्तल फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से कुछ ही मिनटों में धुंआ उठने लगा। आसमान में काला धुआं देखकर स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। धुआं दूर तक फैलने लगा तो लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। तेज लपटें और फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। इससे दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। करीब पांच घंटे बाद नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। चार दमकल गाड़ियों से लगातार पानी की बौछारें की गई लोगों में इस तरह...