नई दिल्ली, जून 4 -- यूपी के हरदोई जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरापुर के बाजार में खोया बेचने आई बुजुर्ग महिला को हिस्ट्रीशीटर ने दौड़ाकर बीच सड़क पर गोली मार दी। उसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। आरोपित हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मुक्कू पुरवा निवासी सूर्यबली की 70 वर्षीय पत्नी रामश्री बुधवार की सुबह मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरापुर गांव की बाजार में खोया बेचने आई थीं। बताया गया है तभी ईश्वरपुर निवासी एक आरोपित हिस्ट्रीशीटर वहां पहुंचा। किसी बात को लेकर उसने रामश्री को गाली गलौज शुरू कर दी। यह देखकर रामश्री मौके से भाग खड़ी हुई। पास में बने एक झोपड...