हरदोई, जून 20 -- हरदोई। हरदोई जिले में पुलिस महकमें फिर से एक बड़ा फेरबदल हुआ है। इसमें तीन इंस्पेक्टर व 14 सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम राकेश यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना सांडी, पुलिस अधीक्षक के पीआरओ अरविंद कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक थाना बिलग्राम, प्रभारी निरीक्षक थाना लोनार उमेश त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक थाना शाहाबाद, शाहाबाद कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर बृजेश कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, संडीला कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज कुमार को थाना अरवल, अरवल थाना में तैनात उपनिरीक्षक विवेक वर्मा को थानाध्यक्ष थाना लोनार, साइबर थाना में तैनात प्रभारी निरीक्षक वाहिद अहमद को प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। इसी तरह सांडी थाना में तैनात उपनिरीक्षक कौशल किशो...