हरदोई, नवम्बर 16 -- यातायात माह के दौरान लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की जा रही है। रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर 812 वाहनों का चालान किया, जिन पर कुल Rs.12,43,500 का जुर्माना लगाया गया। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध कुमार गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह व सीओ सिटी अंकित मिश्रा के दिशा-निर्देशन में किया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह व उनकी टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत रोडवेज बस स्टॉप पर भी चालकों को नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। वाहनों में फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर भी लगाए गए। साथ ही आठ कार्यशालाओं का आयोजन कर लोगों को...