हरदोई, फरवरी 18 -- हरदोई, संवाददाता। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में खेरे गांव के पास तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रोशनपुर गांव निवासी तौहीद 29 वर्ष मेहनत मजदूरी करता था। उसके तीन पुत्र हैं। भाई गुड्डू खान ने बताया कि सोमवार की शाम को तौहीद बाइक पर सवार होकर बिलग्राम से कटरा बिल्हौर हाईवे पर माधौगंज की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में खेरे गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे हैं ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तौहीद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद तौहीद को बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्प...