हरदोई, मार्च 3 -- हरदोई, संवाददाता। जहानीखेड़ा क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर देवमलपुर गांव के पास ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनो को इलाज के लिए पसिगवां सीएचसी भेजा गया। इनमें से एक की मौत हो गई। बताया जाता है कि सिदौरिया गांव निवासी अनमोल, मोहित व मोहित कुमार सोमवार सुबह जेबीगंज की ओर जा रहे थे। देवमलपुर गांव के पास उनकी बाइक की साइड से टक्कर जेबीगंज कस्बा की ओर जा रहे ट्रक से हो गई। सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई इस दुर्घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बताते हैं कि वहां पर एक युवक मोहित को मृत घोषित कर दिया गया। थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...