हरदोई, अगस्त 18 -- हरदोई। जिला योजना के प्रस्ताव के तहत पर्यटन विभाग शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल आंबेडकर पार्क एवं उसके निकट के तालाब का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास करवाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी ने बताया जिला योजना के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है, बजट आवंटित होते ही आंबेडकर पार्क एवं उसके निकट स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंबेडकर पार्क में सौन्दर्यीकरण कार्यों पर 50 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके अंतर्गत पार्क में हरियाली बढ़ाने, बैठने की उचित व्यवस्था, लाइटिंग और पथ निर्माण जैसे कार्य शामिल होंगे। वहीं, पार्क के समीप स्थित तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए भी 50 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी, जिसमें तालाब की सफाई, पक्की परिधि, किनारों पर साज-सज्जा, आकर्षक लाइटिंग व बैठने की व्यवस्था बनाई जाएगी।...