हरदोई, फरवरी 20 -- हरदोई/पाली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बा के मोहल्ला सुलह सरांय निवासी राकेश श्रीवास्तव उर्फ कल्लू पाली थाना पर चौकीदार था। कल्लू की पत्नी नीतू ने बताया कि बुधवार शाम तीन बजे के आसपास कल्लू घर से खेत से चारा लाने की बात कहकर निकले थे। शाम छह बजे तक वापस नही लौटने पर परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तब कल्लू मुँह के बल गेंहू के खेत में पड़ा मिला। चारपाई पर लादकर परिजन पीएचसी ले गए। देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के घर वालों ने पड़ोसी युवक पर मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की...