हरदोई, नवम्बर 24 -- डीसीएम श्रीराम शुगर मिल रूपापुर में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ 11 नवंबर को किया गया था। हालांकि सेंटरों से गन्ने की आपूर्ति नौ नवंबर से ही शुरू हो गई थी। मिल प्रबंधन के अनुसार 17 नवंबर तक 4 लाख 42 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। चीनी मिल के महाप्रबंधक संजीव तोमर ने कहा कि मिल आगे भी समय से भुगतान जारी रखेगी। उन्होंने किसानों से शरदकालीन गन्ना बुवाई अधिक से अधिक करने और मिल में साफ-सुथरा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की। महाप्रबंधक के निजी प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह ने बताया कि केन यार्ड में किसानों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल, रात्रि विश्राम हेतु स्थान और अलाव की व्यवस्था की गई है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। मिल ने अब तक 6600 कृषकों को 12 करोड़ 43 लाख रुपये का भुगतान उनके बैंक खात...