हरदोई, अक्टूबर 7 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। गन्ना किसानों के आवागमन का जरिया बनीं दो सड़कों की हालत संवरेगी। इनका नए सिरे से निर्माण होगा। इनकी लागत व मरम्मत के लिए स्वीकृति करने के बाद पहली किश्त आवंटित कर दी गई है। चीनी मिल गेट से बिन्धैया मार्ग 1,2,3 किमी का पुननिर्माण होगा। साथ ही चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसकी लागत 256.97 लाख रुपये स्वीकृत की गई है। पहली किश्त के रूप में 120.26 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। चीनी मिल गेट से बिंधैया पांडेयपुर संपर्क मार्ग भी संवारा जाएगा। इसका पुननिर्माण होगा। चौड़ीकरण भी कराया जाएगा। इसकी लागत 272.35 लाख रुपये स्वीकृत हुई है। पहली किश्त के रूप में 127.38 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड दो को काम कराने की जिम्मेदारी दी गई है। अधिशासी अभियंता मनिंदर सिंह क...