हरदोई, सितम्बर 15 -- हरदोई। हरदोई जिले में पिहानी थाना क्षेत्र में जहानीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बरबर रोड पर सोमवार की भोर एक चलती डीसीएम में आग लग गयी। चालक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने गाड़ी रोक दी। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक आग ने गाड़ी को अपने आगोश में ले लिया। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ निवासी श्रीनारायण ने बताया कि वह बरेली से चीनी, रिफाइंड लादकर लखनऊ जा रहा था। हन्नपसिगवां मोड़ से बरबर रोड पर पहुंचने पर चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गई। जब तक कुछ समझ पाते तब तक लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते डीसीएम जलकर खाक हो गयी। चालक को इतना समय नही मिल सका कि वह गाड़ी से अपना मोबाइल तक उठा पाता। कयास लगाए जा रहे थे कि शायद शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लगी। सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणो को मिली तो मौके पर भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...