हरदोई, नवम्बर 10 -- क्षेत्र में पिपरिया गर्रा पुल पर एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार मारने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राज पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। शाहाबाद क्षेत्र के वासित नगर निवासी अशोक दीक्षित का पुत्र पंकज दीक्षित बीते बुधवार को अपने चचेरे भाई अनुराग दीक्षित के साथ बाइक से नदी में स्नान के लिए जा रहा था। पचदेवरा थाना अंतर्गत पिपरिया गर्रा पुल पर पहले से घात लगाए बैठे राज पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय पुत्रगण राजेश पाण्डेय निवासी ग्राम किलकिली थाना पाली, प्रदीप मिश्र पुत्र जय किशोर मिश्र निवासी वासित नगर, दिलीप पांडेय पुत्र गया प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम पिपरिया ने गाली गलौज की। आरोप है कि राज पांडेय ने अवैध तमंचे से पंकज के पेट में गोली मार दी। अनुराग द्वारा सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य कें...