हरदोई, अक्टूबर 25 -- हरदोई, संवाददाता। कोतवाली देहात पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाशों से मुठभेड़ के बाद दो को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इससे वे घायल हो गए। इनके कब्जे से अवैध हथियार, नकदी और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने 17 अक्टूबर को सेल्समैन के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की बात को कबूल किया है। सीओ हरियांवा अजीत चौहान ने बताया कि इटौली गांव निवासी राहुल कुमार ने कोतवाली देहात थाने में तहरीर दी थी कि वह मांगलीपुरवा फाटक के पास शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करते हैं। ठेका बंद करने के बाद 17 अक्टूबर को वह बिक्री का पैसा बैग में रखकर घर जा रहे थे। तभी पिकअप डाला सवार आशा गांव में ईंट भट्ठे के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले मे...