हरदोई, नवम्बर 16 -- संडीला पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाल विद्यासागर पाल के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी वारिस और लालबहादुर, निवासी गोगावां उमराव थाना संडीला, लंबे समय से पुलिस की सूची में वांछित थे। आरोप है कि दोनों युवक आर्थिक और भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित गिरोह बनाकर लूट जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त थे और निरंतर समाजविरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। इनके विरुद्ध थाना संडीला में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इलाके को अपराधमुक्त बनाने के लिए ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...