हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई में गूगल मैप ने धोखा दे दिया। इसके चलते एक कार में आग लग गई और पूरी कार जलकर खाक हो गई। कार में लैपटॉप समेत अन्य सामान भी जल गया। आग लगते ही कार चालक ने कूदकर जान बचाई। नई दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर 23/1 निवासी राजन साहनी किसी मांगलिक कार्यक़म में शामिल होने के लिए हरदोई आए थे। वह हरदोई से दिल्ली जाने के लिए निकले थे। वह अकेले थे। खुद ही कार चला रहे थे। यात्रा शुरू करने से पहले गूगल मैप पर दिल्ली का मार्ग सेट किया था । गूगल मैप के अनुसार गाड़ी पिहानी चुंगी के पास की संकरी गलियों में पहुंच गई। इलाके की गलियां बेहद टेढ़ी-मेढ़ी और सकरी होने के कारण कार एक तालाब के किनारे पहुंच गई जहां पर कीचड़ में फंस गई। चालक ने कार को निकालने का कई बार प्रयास किया जिससे गाड़ी का इंजन अधिक गर्म होने लगा। तालाब की मिट्टी में फसने क...