हरदोई, फरवरी 21 -- हरदोई, संवाददाता। मध्यान्ह भोजन योजना की चेक पर हेरफेर कर खाते से अधिक धनराशि निकालने के आरोपित प्रधानाध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि बाजार मोहल्ला की सभासद रीतू गुप्ता ने 27 जनवरी को डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि मोहल्ला में उच्च प्राथमिक, प्राथमिक व कन्या प्राथमिक स्कूल है। तीनों स्कूलों के एमडीएम खाते में वह संयुक्त खातेदार हैं। प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शुक्ला माह सितम्बर 2024 में एमडीएम खाते से धन निकालने हेतु दो चेक पर हस्ताक्षर कराने के लिए घर पर आए थे। चेक संख्या 045988 पर 48000 रुपया अंकित थे। वहीं दूसरी चेक संख्या 045989 पर 5000 रुपया अंकित थे। दोनो चेकों पर खाता संख्या 29001 लिखा था। संदेह होने पर बैंक जाकर निरीक्षण करवाया...