हरदोई, जून 5 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में गौ एवं भैंस को जानलेवा बीमारी गला घोंटू से बचाने के लिए वृहद टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। तीन माह के अभियान में नौ लाख 62 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एके सिंह ने बताया घर घर जाकर पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया गला घोंटू पशुओं में जानलेवा बीमारी है। गला घोंटू का संक्रमण होने पर पशु को बुखार आ जाता है, गले में सूजन आ जाती है, पशु घरघराहट की आवाज के साथ मुंह खोल कर सांस लेने लगता है। इसके कुछ घंटे बाद पशु की मौत हो जाती है। इसका इलाज बहुत महंगा होता है, जिसमें पशु के बचने की संभावनाएं भी कम होती हैं। संक्रमण पूर्व टीकाकरण करवा कर पशुओं को बचाया जा सकता है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया टीकाकरण अभिय...