हरदोई, अगस्त 16 -- हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाली शहर क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी महेंद्र पाल सिंह के गन्ने के खेत में मजदूर खाद डालने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें खेत में शव पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत खेत मालिक को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान अब्दुलपुर निवासी श्रीकांत पांडे के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरसा, देहात कोतवाली पुलिस व सीओ सदर अंकित मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार ...