हरदोई, नवम्बर 24 -- सवायजपुर तहसील क्षेत्र स्थित डीसीएम श्रीराम शुगर मिल रूपापुर में शनिवार को गन्ना लहराए, किसान मुस्कुराए कार्यक्रम का शुभारंभ जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि निधि गुप्ता ने किसानों को बेहतर एग्रोनॉमी प्रैक्टिस अपनाने, मशीनीकरण का विस्तार करने तथा खेतों पर गन्ने की सूखी पत्तियां न जलाने की सख्त सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान मल्चर का उपयोग कर पत्तियों का खेत में ही डीकम्पोज करें। इससे मिट्टी की गुणवत्ता सुधरेगी। चीनी मिल के इकाई प्रमुख संजय तोमर ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र की जलवायु, मिट्टी और जल उपलब्धता गन्ना उत्पादन के लिए अत्यंत उपयुक्त है। केन हेड अतीउल्लाह सिद्दीकी ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम 24 घंटे में तीन बार, प्रत्येक एक घंटे के सत्र में आयोजित होगा। इससे किस...