हरदोई, नवम्बर 24 -- खेत में घूरा डालने का विरोध करने पर नाराज एक दबंग द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है। वरण्डारी गांव निवासी सुखदेव ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसका पड़ोसी लंबे समय से उसके खेत में घूरा डालकर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहा है। शनिवार सुबह उसने इसका विरोध किया तो विपक्षी गाली-गलौज करते हुए घर से लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। पीड़ित ने कहा कि घटना के कई प्रत्यक्षदर्शी गांव में मौजूद हैं, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है। हालांकि एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। आरोपित एक्सीडेंट में घायल होने के कारण घर पर बेडरेस्ट में पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...