हरदोई, दिसम्बर 19 -- बिलग्राम। अवैध खनन रोकने पर जिला खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला हो गया। खनन में लगे डंपर ने अधिकारी की सरकारी जीप में टक्कर मार दी। इससे जीप पलट गई। हालांकि अफसर और उनका स्टाफ बाल-बाल बच गया। मामले में जिला खनन अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित अभी फरार है। एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह का कहना है कि आरोपित को पकड़कर जल्द कानूनी कार्रवाई होगी। खनन अधिकारी शिवदयाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया, 18 दिसंबर को सुबह करीब चार बजे औचक निरीक्षण करने गांव सांपखेड़ा पहुंचे। गांव के अंदर कच्चे चकरोड पर करीब 200 मीटर पहुंचा। तभी सामने से मिट्टी से भरा पीले रंग का बिना नंबर प्लेट लगाए डंपर आता दिखा। डंपर को रुकने का इशारा किया। आरोप है कि डंपर चालक बिलग्राम के गांव परसोला निवासी सुमित यादव ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और हत्या की ...