हरदोई, नवम्बर 10 -- आग लगाने का आरोप लगाकर महिला ने एक ही परिवार के सात लोगों पर कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव सेमरझाला निवासी श्यामा कुमारी पत्नी गिरीश ने कोर्ट को बताया कि 12 मई 2025 को गांव निवासी प्रमोद ने अपनी पत्नी मनोरमा, भाई विपिन, पुत्री प्रांशी व परिवार के वेदराम, वीरपाल, जगराम के साथ आकर नाली बंद कर रहे थे। विरोध पर सभी हाथापाई करते हुए गाली गलौज करने लगे। पड़ोस के लोगों के समझाने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थे। इसकी शिकायत थाने पर करने से विपक्षी नाराज हो गए। श्यामा कुमारी ने आरोप लगाते हुए न्यायालय में बताया की रंजिश मानते हुए प्रमोद ने बीड़ी जलाकर गोड़ा में पड़े छप्पर पर फेंक दी। आग लगने से छप्पर के नीचे रखा दस हजार रुपये का भूसा, गेंह...