हरदोई, नवम्बर 24 -- कृषि महाविद्यालय में पठन-पाठन की नियमित व्यवस्था शुरू हो चुकी है। प्रथम सेमेस्टर में फिलहाल 85 छात्र-छात्राएँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और 8 नियमित प्रवक्ता शिक्षण कार्य संभाल रहे हैं। छात्रों के आवास की सुविधा को देखते हुए महाविद्यालय में 16 करोड़ रुपये की लागत से बड़ा छात्रावास निर्माण के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। डीन प्रो. सीएल मौर्य ने जानकारी दी कि छात्रावास में कुल 75 कमरे बनाए जाएंगे। प्रत्येक कमरे में तीन छात्रों के ठहरने की सुविधा होगी। इस तरह छात्रावास में 225 छात्रों की क्षमता उपलब्ध हो जाएगी। छात्रावास में छात्रों की जरूरत के अनुरूप सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रस्तावित छात्रावास में एक बड़ा हॉल भी बनाया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए इंडोर गेम की सुविधाएँ होंगी। इससे विद्यार्थियों को पढ़ा...