हरदोई, नवम्बर 24 -- गल्ला मंडी से धान बेचकर घर जा रहे किसान के साथ हुई टप्पेबाजी का शहर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 42,500 रुपये नकद और एक ब्लेड बरामद किया है। शहर कोतवाल संजय त्यागी के अनुसार 22 नवंबर को सवायजपुर थाना क्षेत्र के चौधरियापुर निवासी धनवीर ने कोतवाली शहर में तहरीर देकर बताया था कि गल्ला मंडी हरदोई से धान बेचकर लौटते समय एक व्यक्ति उसकी जेब से 55 हजार रुपये काटकर फरार हो गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र के ननकगंज मजरा ओमपुरी निवासी विपिन कुमार का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे घर के पास से दबोच लिया। उसके पास से 42,500 रुपये और टप्पेबाजी में इस्तेमाल होने वाला ब्लेड मिला। पुलिस ने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्र...