हरदोई, अगस्त 26 -- हरदोई, संवाददाता। शाहाबाद रोड से करीमनगर मार्ग पर एक बाग के सामने तेज रफ्तार से जा रही कार ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जत्ता कमाल खां निवासी संजय वर्मा 32 वर्ष मेहनत मजदूरी का काम करता था। उसके एक 7 वर्षीय पुत्र शिवांश व नौ वर्षीय पुत्री वैष्णवी है। पिता रमेश चंद्र ने बताया कि संजय वर्मा सोमवार की शाम को खेत से मवेशियों के लिए घास लेकर साइकिल से घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में शाहाबाद से करीमनगर मार्ग पर शंभू के बाग के सामने तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से संजय वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर...