हरदोई, फरवरी 25 -- हरदोई, संवाददाता। लोनार थाना क्षेत्र मेंसोमवार की दोपहर में न्यौरा देव के पास बस की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन साथी सड़क पर गिर गए। इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार एक युवक को रौंदते हुए निकल गई। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे में दो साथी घायल हो गए। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के मगनपुर निवासी सुधीर अपने तीन साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार की दोपहर 12 बजे शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्लापुर क्षेत्र के हथौड़ा गांव रिश्तेदारी में चौथी देने के लिए जा रहे थे। तीनों दोस्त एक ही बाइक पर बैठे थे। लोनार थाना क्षेत्र में न्यौरा देव गांव के पास पहुंचे तो बेकाबू बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सवार उछलकर दूर सड़क पर गिर गए। बताते हैं कि इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार चालक भी संतुलन खो बैठा। चालक...