हरदोई, फरवरी 24 -- संडीला, संवाददाता। बारात के दौरान हरदोई-लखनऊ हाईवे के संडीला में कार की छत पर खड़े होकर डांस करने का एक युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन में गाड़ी का चालान करने के साथ सीज कर दी। वहीं युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। कस्बे के मोहल्ला सुम्बाबाग में शनिवार रात एक बारात में आए युवक ने अपनी स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर स्टंट करते हुए डांस किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते जांच की। जिसमें उसकी पहचान में आरोपी अंकित ग्राम अकबरपुर थाना मल्लावां के रूप में हुई। आरोपी ने सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न कर यातायात नियमों का उल्लंघन किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और वाहन को जब्त...