हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई, संवाददाता। काम में लापरवाही पर शुक्रवार को जिले के तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। शाहाबाद प्रभारी निरीक्षक और लोनार प्रभारी निरीक्षक को जहां अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और जनसुनवाई आईजीआरएस में सही ढंग से कार्य न करने के मामले में निलंबित किया गया है। वहीं मझिला थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें शाहाबाद कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी व लोनार थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार गौतम को निलंबित किया गया है जबकि मझिला थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश को लाइन हाजिर किया है। इन पुलिस अधिकारियों ने विवेचना में लापरवाही बरती। साथ ही आईजीआरएस की शिकायतों को भी सही ढंग से निस्तारित नहीं किया। एसपी ने कहा कि काम में...