हरदोई, दिसम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव निवासी पुलिस कांस्टेबल योगेश यादव की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। रविवार को राजघाट पर हुई अंत्येष्टि के दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी। मृतक के पिता मधुरपाल यादव ने बताया कि योगेश यादव वर्तमान में बदायूं जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात थे। उनकी पत्नी भी पुलिस कांस्टेबल हैं और दोनों की तैनाती एक ही स्थान पर थी। बताया गया कि योगेश अपने परिवार के साथ मल्लावां के निकट ससुराल में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। शनिवार शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल कानपुर के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे दो वर्ष की एक बेटी छोड़ गए हैं।

हिंदी ह...