हरदोई, नवम्बर 30 -- एसडीएम ने नगर के कई बूथों का निरीक्षण कर लोगों से एसआईआर फॉर्म भरने की अपील की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया ने नगर के प्राथमिक विद्यालय महतवाना, राजाहाता का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण फॉर्म भरने का तरीका बताया। एसडीएम ने बूथ पर आने वाले मतदाताओं से जल्द से जल्द फार्म जमा करने की अपील की। रविवार को नगर के कई बूथों पर फार्म जमा करने वाले लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी। इस दौरान नगर पालिका ईओ अनिरुद्ध कुमार पटेल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...