हरदोई, नवम्बर 30 -- नगर के लखनऊ-हरदोई रोड के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सर्विस लेन की हालत काफी खराब है। इस लेन में जगह-जगह गड्ढे बने हैं जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें की नगर में नेशनल हाईवे 731 निकला है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर सर्विस लेन बनाई गई है। यह सर्विस लेन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसमें जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। इसमें मुख्य चौराहे से डाक बंगले तक, कैनाल रोड के सामने, अग्रवाल पेट्रोल पंप से लायंस स्कूल तक यह सड़क काफी खराब है। जिससे लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर के व्यापारी गयाधर तिवारी, संजय जायसवाल, श्याम जी सहित अन्य ने सर्विस लेन की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। इस मामले में एसडीएम संडीला नारायणी भाटिया ने कहा कि तहसील में एनएचआई का काफी हिस्सा...