हरदोई, अगस्त 3 -- हरदोई, संवाददाता। बीते एक माह में गंगा में सर्वाधिक एक लाख 85 हजार 803 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। हरिद्वार बांध से 105356 क्यूसेक एवं नरौरा बांध से 80447 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। पांचाल घाट पर गंगा चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर से मात्र 15 सेंटीमीटर नीचे 136.45 मीटर नीचे है। मेहंदी घाट पर गंगा का जलस्तर 123.57 मीटर नापा गया, वहीं राजघाट पर गंगा का जलस्तर 124.38 मीटर है जो चेतावनी बिंदु से मात्र 93 सेंटीमीटर नीचे है। गर्रा का जलस्तर भी बढ़ कर 127.40 मीटर पर पहुंच गया है। बाढ़ नियंत्रण के प्रभारी अधिकारी अधिशासी अभियंता शारदा नहर अजय चौधरी ने बताया हरिद्वार एवं नरौरा बांध से छोड़े गए पानी का असर एक से दो दिन में देखने को मिलेगा। जलस्तर में कुछ वृद्धि होगी पर तटवर्ती गांवों में पानी प्...