हरदोई, सितम्बर 7 -- सांडी (हरदोई)। गंगा के ठहराव के बीच एक बार फिर से उफनाई रामगंगा से जुड़ी गंभीरी और गर्रा नदी और उससे जुड़े सुखेता के पानी से कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। यही नहीं कई सड़कें भी बाढ़ के पानी में डूबने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुखेता नाले से डूबी दलित बस्ती में पहुंचे एसडीएम ने फंसे ग्रामीणों को तत्काल गांव छोड़कर राहत शिविर तिलमई खेड़ा स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए। एसडीएम एन राम ने बताया कि सभी प्रभावितों को स्कूल में ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है। गंभीरी में पानी बढ़ने से कन्नौज जाने वाले मार्ग पर ग्रामसभा जिगनी चौगावां समेत श्रीमऊ, भदार और गर्रा नदी के पानी मिलने से कुचिला विजना, टपुआपुर आदि के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरता जा रहा है। उफताई गर्रा का प्रकोप से नोनख...