हरदोई, मई 30 -- हरदोई। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर गुरुवार देर रात एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक होमगार्ड और ई-रिक्शा चालक से विवाद होते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में होमगार्ड के खिलाफ कमांडेंट को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच की गई। जांच से पता चला कि यह वीडियो शहर के डीएम चौराहा का है। जहां पर होमगार्ड मिश्रीलाल ई-रिक्शा चालक से किराए के पैसे को लेकर वाद विवाद करते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...