हरदोई, नवम्बर 24 -- कस्बे के मोहल्ला रेलवे गंज में आवारा कुत्तों के हमले से एक मासूम घायल हो गया। सीएचसी से गम्भीर अवस्था में लखनऊ भेजा गया है। रविवार की दोपहर बाद रेलवे गंज पूर्वी निवासी भरत गुप्ता का मासूम बेटा कान्हा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक आवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने किसी तरह कुत्तों के चंगुल से कान्हा को छुड़ाकर सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने मासूम की हालत गंभीर देख कर लखनऊ भेज दिया। परिजनों ने बताया आये दिन कस्बे में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे पूर्व भी आवारा कुत्तों के हमले से कई वृद्ध व बच्चे घायल हो चुके हैं। फिलहाल मासूम कान्हा का इलाज लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...