हरदोई, नवम्बर 9 -- स्वर्गीय डॉ. श्याम सुंदर माहेश्वरी की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को कस्बे के थाने के निकट गोमती लॉन में डॉ. एस.एस. माहेश्वरी मेमोरियल सेवा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 180 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 55 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की टीम अपने साथ ले गई। मुख्य अतिथि हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत ने रिबन काटकर एवं स्वर्गीय डॉ. श्याम सुंदर माहेश्वरी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. सीपी कटियार, अजय सिंह, बालकृष्ण जिंदल, आशीष माहेश्वरी, नवल माहेश्वरी, जीतू ओमर, संजय मिश्रा, नीरज गुप्ता, सुशील सिंह, गौरव माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...